स्नान करने के दौरान तीन युवक डूबे, एक की मौत

थाना क्षेत्र के बगहा के समीप नहर में स्नान करने गये तीन युवक डूब गये. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:50 PM

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के बगहा के समीप नहर में स्नान करने गये तीन युवक डूब गये. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया. एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक पहाड़पुर थाना के सरैया कानू टोला के राजदेव प्रसाद का पुत्र बबलू कुमार (22 वर्ष) है. जबकि अन्य दो युवक उसी गांव के अंतेश व संदीप हैं. घटना के संबंध में मृतक युवक के ग्रामीण मदन पासवान ने बताया कि घर से एक बाइक से बबलू, संदीप व अंतेश घीवाढार किसी काम से आए थे. लौटने के दौरान अत्यधिक गर्मी से राहत के लिए तीनों नहर के किनारे कपड़ा निकाल स्नान करने के लिए बगहा नहर में कूदे, जहां तीनों गहरे पानी में जाने लगे. नहर के किनारे गांव के अन्य बच्चे डूबते हुए देख हल्ला किए. गांव के लोग पहुंच संदीप व अंतेश को बचा लिया, लेकिन बबलू नहीं बच पाया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version