Loading election data...

पिपरा के अमवा बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गये तीन युवक डैबे, दो की मौत

पिपरा थाना अंतर्गत अमवा बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गये तीन युवक डूब गये

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:21 PM

मोतिहारी. पिपरा थाना अंतर्गत अमवा बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गये तीन युवक डूब गये. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बच निकला. मृतकों में नरेंद्र कुमार (17) कोटवा थाने के बड़हरवा निवासी अकलु राम का पुत्र था. वहीं, दूसरा राजन कुमार कोटवा जगीहरा के मदन राम का पुत्र है. घटना शनिवार राम करीब पांच बजे के आसपास की है. दोनों का शव रविवार सुबह नदी से मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि नरेंद्र शुक्रवार को अपने भाई के ससुराल भेड़खिया गया था. उसके साथ राजन भी गया. दोनों रिश्तेदार हैं. परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम नरेंद्र, राजन व भेड़खिया का ललन कुमार नदी में नहाने गये. इस दौरान तीनों डूबने लगे. ललन ने किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल अपनी जान बचायी. उसके बाद फरार हो गया. नरेंद्र व राजन की नदी में डूबने की बात ग्रामीणों को थोड़ी देर बाद पता चला. उसके बाद गांव वाले भागे-दौड़े नदी घाट पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. अंधेरा होने के कारण खोजबीन में काफी परेशानी हुई, इस कारण खोजबीन बंद कर दी गयी. रविवार सुबह गोताखोरों ने फिर प्रयास शुरू किया. इस दौरान दोनों का शव एक की जगह से बरामद हुआ. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. रेंद्र इसी साल मैट्रिक पास किया था. वह तीन भाइयों में माझिल था. बड़ा भाई संतोष कुमार व छोटा भाई शैलेंद्र कुमार है. नरेंद्र की मौत के बाद उसकी मां उषा देवी का रो -रो कर बूरा हाल था. वह कलेजा पीट-पीट कर कह रही थी कि मना कतर रहनी कि भेड़खिया मत जा, लेकिन हमर बबुआ न मनलन, हमार बात मान लेतन त हमरा इ दिन ना देखे के परित. यह कर उषा चित्कार मार रो रही थी. वहीं दोनों भाई व पिता अकलू को मानों सांप सुघ गयी थी. एक टक से नरेंद्र के शव को निहार रहे थे. नरेंद्र बड़े भाई संतोष के ससुराल गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version