सफल होने के लिए अनुशासित रहना होगा : सहायक कमांडेंट

छात्राएं अनुशासित समय सारणी अपनाकर कैरियर में सफल हो सकेंगे

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:05 PM

पकड़ीदयाल. छात्राएं अनुशासित समय सारणी अपनाकर कैरियर में सफल हो सकेंगे. इसके साथ उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. यह बातें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी ने स्थानीय प्रभुनारायण सिंह बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. मुजफ्फरपुर झपहा से सीआरपीएफ की टीम ध्रुव कुमार चौधरी के नेतृत्व में शहीद प्रभुनारायण सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि देने आए थी.इसी क्रम में परिजनों एवम ग्रामीणों ने शहीद प्रभुनारायण सिंह के नाम पर स्थापित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की. सहायक कमांडेंट ने वरीय अधिकारियो से मिलकर इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया, कहा कि शिक्षा जीवन के लिये आवश्यक है. बात छात्राओं की हो तो शिक्षा ज्यादा जरूरी हो जाता है.क्योंकि एक छात्रा के शिक्षित होने से उसका भावी परिवार शिक्षित हो जाता है..बता दे कि थाना क्षेत्र के बड़कागांव के वीर सपूत व सीआरपीएफ के जवान प्रभुनारायण सिंह 1975 में नक्सलियों से लोहा लेते हुए आरा में शहीद हो गए थे.सरकार ने उनके आश्रितों के नाम दो बिगहा जमीन बंदोबस्त की थी. आज सरारती तत्वों ने उक्त जमीन के हिस्से से उन्हें बेदखल कर दिया है. मौके पर सहायक कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी,पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह,भैरव सिंह,प्रभुनारायण सिंह के पुत्र सुबोध कुमार,विंसी कुमार,राजेश कुमार,संतोष कुमार,अज्ञानंद कुमार,मुन्ना कुमार, एएसआइ तूफानी चौधरी,जवान मृत्युंजय कुमार,सुजीत कुमार,विद्यालय के प्रभारी शिक्षक मो रहीम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version