आज मोरी मैया घर आयी है, सुमिरन है दादी जी का
दो दिवसीय सुमिरन महाेत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ राणी सती माता के चरणों को गंगाजल अर्पित कर धोया गया. उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया.
मोतिहारी. दो दिवसीय सुमिरन महाेत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ राणी सती माता के चरणों को गंगाजल अर्पित कर धोया गया. उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम सुबह आठ से लेकर 11 बजे तक चला. समस्त दादी परिवार के सदस्यों ने मां का चरण अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इस दौरान भजन-कीर्तन का दौड़ चलता रहा. गोरखपुर से पधारे अमित अंजय, आलोक शर्मा, राजीव, मनमोहन सोनी एवं बीकानेर से पधारे प्रवेश शर्मा ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दी, जिसमें आज मेरी मैया घर आयी है, सुमिरन दादी का. मैं छूप-छूप मांगू मैया रानी से. जैसे महत्वपूर्ण भजन गाये. महामंगल पाठ कोलकाता से पधारी स्वाती अग्रवाल ने संगीतमय प्रस्तुती पेश की. भक्तजन इनके भक्तिमय भजन से समस्त दादी परिवार के लोग झूमते रहे. कार्यक्रम के संयोजक विनोद जलान ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चुनड़ी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भाेग लगाया गया. माता से अपनी किये गये गलतियों के लिए क्षमा भी मांगी गयी. कार्यक्रम काे सफल बनाने में मधुसूदन जलान, विजय सिंघानिया, यमुना सकिारिया सहित राणीसती परिवार के समस्त लोग लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है