Loading election data...

आज मतदान दल के कर्मी डिस्पैच सेंटरों पर करेंगे योगदान

छठे चरण में होने वाले शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के चुनाव को ले तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:03 PM
an image

मोतिहारी.छठे चरण में होने वाले शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के चुनाव को ले तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक की तैयारी की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है. मतदान दल के कर्मियों को हर हाल में 23 मई की सुबह सात बजे डिस्पैच सेंटरों पर योगदान करने का निर्देश दिया है और इस मामले में किसी भी तरह की बहानेबाजी व चूक नहीं करने की नसीहत दी है. मतदान दल के पीओ,पी-1,पी-2 व पी-3 का सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्मिक प्रबंध कोषांग से समन्वय स्थापित कर योगदान लेंगे और आगे की गतिविधियों को अंजाम देंगे. यहां मतदान दल को संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंध कोषांग से समन्वय स्थापित कर नियुक्ति पत्र हस्तगत करायेंगे. उसके बाद संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सभी मतदान दलों को पार्टीवार व मतदान केन्द्रवार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. पार्टी दल के मिलान के बाद मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध करायेंगे. बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. मतदान दल पी-2,23 मई को मतदान सामग्री का सामान्य थैला व विशिष्ट पैकेट प्राप्त करेंगे. पी-1,24 मई को मतदान केन्द्रवार चिन्हित इवीएम प्राप्ति काउंटर से इवीएम वीवी पैट व इवीएम से संबंधित विशिष्ट पैकेट प्राप्त करते हुए सुरक्षा बल के साथ टैग किये गये वाहन से मतदान केंद्र के लिए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार,प्रस्थान करेंगे. किसी भी परिस्थिति में मतदान दल संबद्ध सुरक्षा दल के बिना डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version