रक्सौल . भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की टीम के द्वारा कारगिल युद्ध विजय दिवस के 25 वें वर्षगांठ की पूर्व संध्या रक्सौल मशाल जुलूस निकाला गया, साथ ही दीप उत्सव भी मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू गिरी एवं कार्यक्रम प्रभारी मदन पटेल, सह प्रभारी प्रशांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में यह मशाल जुलूस निकाला गया था. मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी चंपारण लोकसभा के प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने यह आजादी के बाद कारगिल का ही युद्ध में एक एक इंच जमीन पाकिस्तान से मुक्त कराया कारगिल की लड़ाई 18000 फिट की ऊंचाई पर लड़ा गया विपरीत परिस्थिति में भी भारत की सेवा ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू गिरी ने कहा कि जब कारगिल की लड़ाई लड़ी गई तब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे, उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी भारत की एक एक इंच जमीन से पाकिस्तान से मुक्त होनी चाहिए और भारतीय सेना ने ऐसा कर दिखाया. मौके पर ई. जितेन्द्र कुशवाहा, अमितेश झा, अजय पटेल, गूड्डू सिंह, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, प्रो. मनीष दुबे, राज कुमार गुप्ता, ज्योति राज गुप्ता, रीमा गुप्ता, कन्हैया सर्राफ, रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, भोला गुप्ता, विजय कुशवाहा, चितरंजन यादव, राहुल कुमार, राम शर्मा, प्रदीप गिरी, नीरज कुमार, अभिषेक वर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है