गर्मी से त्राहिमाम, दिन में चैन,न रात में मिल रहा आराम

उफ ये गर्मी----क्या यह जान लेकर ही मानेगी? न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में आराम.गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:10 PM

मोतिहारी. उफ ये गर्मी—-क्या यह जान लेकर ही मानेगी? न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में आराम.गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है. घरों से लेकर राह चलते सड़क तक परेशानी बनी हुई है.कहीं चैन नहीं मिल रहा है. सुबह सात बजने के साथ गर्मी की शिद्दत परेशान करने लग रही है. बाहर निकलने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे लग रहा है कि आसमान से आग निकल रही है.शरीर से पसीने नहीं सुख पा रहे हैं. गर्म हवा व लू के थपेरों से लोगों का जीवन दूश्वार हो गया है.राह चलते लोग लू के चपेट में आ रहे हैं और गिर जा रहे हैं.मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डीग्री व न्यूनतम 39 डीग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार,अभी गर्मी से दो तीन दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. अधिक गर्मी व हीट वेब के कारण लोग काफी जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं. इसका सीधा असर सड़कों पर दिख रहा है. सड़कें पूरी खाली रह रही है. लेकिन शाम छह बजने के साथ सड़कों पर यात्रियों की भीड़ दिख रही है. रात्रि दस बजे तक दुकानें व बाजारें खुल रही है जहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार,खरीदारी कर रहे हैं.शहर के मेन रोड,मीना बाजार,बलुआ,चांदमारी,जानपुल सहित कई इलाकों में दुकानें दस बजे रात्रि तक खुल रही है. गर्मी के बढ़ते असर को कम करने के लिए लोग नारियल का पानी,गुलोकोज व ठंडा पानी का उपयोग कर रहे हैं. खासकर राह चलने के दौरान प्यास से कंठ अधिक सुख रहा है,शहर के विभिन्न चौराहों पर नारियल का पानी मिल रहा है,जिसे खरीदकर पीते हुए लोग देखे जा रहे हैं. इसी तरह से ठंडा पानी के लिए फ्रीज के अलावा मिट्टी का बना सुराही लोग अपने घरों में रखने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version