ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, दबने से एक की मौत, दो घायल

मधुबन-फेनहारा मुख्यपथ स्थित थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मड़पा मोहन के समीप बुधवार दोपहर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:39 PM

फेनहारा .मधुबन-फेनहारा मुख्यपथ स्थित थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मड़पा मोहन के समीप बुधवार दोपहर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गयी. वहीं दो लोग जख्मी हो गये. मृतक सेखौना गांव के अशोक राय का 12 वर्षीय पुत्र झुन्ना कुमार है, जबकि घायलाें में सेखौना गांव का ही रूपेश कुमार और बबलू कुमार शामिल है. घायलों का इलाज मधुबन के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टरयुक्त टेलर जिस पर मिट्टी लदा हुआ था, जिसे रूपेश कुमार चला रहा था. वहीं ट्रैकर पर झुन्ना कुमार और बबलू कुमार भी सवार थे. ट्रैक्टर पलटने से सभी ट्रैक्टर के नीचे दब गये. ग्रामीणों के द्वारा सभी को निकाला गया. इस दौरान झुन्ना कुमार की मौत हो चुकी थी. झुन्ना का दादा लालू यादव ने बताया की झुन्ना बहुत ही मिलनसार था. इधर मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. इधर घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version