मोतिहारी.जिले में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स व व्यापार मंडल चयन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. जिला टास्क फोर्स से अनुमोदन के उपरांत चयनित 356 पैक्स व 06 व्यापार मंडल को केंद्रों पर अधिप्राप्ति के आदेश दिये गये हैं. केंद्रों पर अधिप्राप्ति से संबंधित बैनर लगाने और गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल व 15 जून तक अधिप्राप्ति करने से संबंधित सूचना दर्शाना अनिवार्य है. ताकि केंद्रों पर गेहूं बचने आने वाले किसानों को गहूं का दर व अधिप्राप्ति कार्य के समय का पता चल सके. इस बार जिले में 19 हजार 245 मीट्रीक टन गेहूं की खरीद होनी है. सरकारी दर पर रैयत किसान अधिकतम 150 क्विंटल तो गैर रैयत (बटाईदार) 50 क्विंटल गेहूं बेच सकेंगे. रैयतों को स्वघोषणा पत्र तो गैर रैयतों को स्वघोषणा पत्र के साथ ही किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से सत्यापित कराकर आवेदन करना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पताही प्रखंड के बोकानेकला पैक्स से गेहूं अधिप्राप्ति की शुरूआत की गयी है. चयनित सभी पैक्स को गेहूं खरीद के लिए सीसी राशि उपलब्ध कराया गया है. सरकार के समर्थन मूल्य 22 सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि बाजार मूल्य 2300 रुपये चल रहा है. बाजार दर पर किसान खेत से ही गेहूं बेच कैश करने में लगे है. यही कारण है कि किसान पैक्स की जगह व्यापारी के यहां अपनी उपज देना मुनासीब समझ रहे हैं. ऐसे में गेहूं खरीद की अब जो स्थिति बनी है, उसके अनुसार निर्धारित लक्ष्य को पाना मुश्किल दिख रखा है. ऐसे में केंद्रों पर किसानों की भीड़ नहीं दिख रही. सरकार के समर्थन मूल्य और बाजार भाव में अंतर रहने के कारण समिति अध्यक्ष भी असमंजस में पड़े हैं. डीसीओ रामनरेश पांडेय ने कहा कि केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू हो गयी है. 356 पैक्स व 6 व्यापार मंडल को गेहूं अधिप्राप्ति को ले स्वीकृति आदेश दिया गया है. लक्ष्य पूरा हो इसको लेकर हर संभव प्रयास होगा.
मोतिहारी में 356 पैक्स व छह व्यापार मंडल करेगा गेहूं अधिप्राप्ति कार्य
जिला टास्क फोर्स से अनुमोदन के उपरांत चयनित 356 पैक्स व 06 व्यापार मंडल को केंद्रों पर अधिप्राप्ति के आदेश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement