22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा मेला काे लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार

शहर के लिए दशहरा मेला को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.

मोतिहारी.शहर के लिए दशहरा मेला को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. मेला देखने आये लोगों की जाम से होनी वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस ने चुस्त-दुरूस्त ट्रैफिक प्लान बनाया है, जो मंगलवार यानी आठ अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर तक लागू रहेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने आमजनों से ट्रैफिक प्लान फॉलो करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि शहर के चौक-चौराहे से लेकर मुख्य सड़कों पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. ट्रैफिक प्लान मेला में भारी भीड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए बनाया गया है. कहा कि आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक दोपहर दो बजे से मध्य रात्रि तक कुछ मार्गो में छोटे-बड़े या दुपहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. वही निजी बस् स्टैंड से पटना, बेतिया, रक्सौल, ढाका व अन्य जगहों के लिए संचालित होने वाली बस को सरकारी बस स्टैंड से दिनांक आठ अक्तूबर से 12 दुर्गा प्रतिमा विजर्सन तक संचालित की जायेगी. वहीं कचहरी चौक से बलुआ फ्लाई ओवर तक जाने वाली सड़क का दाहिने लेन पर वाहनों का परिचालन पूर्णत बंद रहेगा. यह नियम एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों के परिचालन पर लागू नहीं रहेगा. इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन, पैदल मार्ग के लिए रूट निर्धारित 1. छतौनी से मधुबन छावनी होते हुए गांधी चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर दोपहर दो बजे से मध्य रात्रि तक प्रतिबंध रहेगा 2. नगर थाना चौक से मोतीझील होकर गांधी चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर भी किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. 3. जानपुल से ज्ञानबाबु चौक होते हुए सत्याग्रह चौक हाेकर गांधी चौक की तरफ जाने वाली सड़कों भी चार चाक्का, बाइक व ऑटों के परिचालन पर पूर्णत रोक है. पैदल व बाइक सवार के लिए इन मार्गों को किया गया फ्री 1. हवाई अड्डा चौक से कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक, हॉस्पिटल रोड व नगर थाना चौक तक पैदल तथा दोपहिया वाहनों का परिचालन होगा. चार चक्का गाड़ी का पार्किंग स्थल हवाई अड्डा का मैदान होगाा. 2. एमएस कॉलेज से चांदमारी चौक होते हुए बलुआ चौक तथा नगर थाना चौक के तरफ जाने वाली सड़कों पर भी पैदल व दो पहिया वाहनों के परिचालन की अनुमति रहेगी. एमएस कॉलेज मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है. 3. रघुनाथपुर से बुआ चौक की तरफ पैदल व दोपहिया वाहन का परिचालन होगा. पार्किंग स्थल रघुनाथपुर बस स्टैंड को बनाया गयाहै 4. बापूधाम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से नगर थाना की ओर जाने वाली सड़कों पर भी सिर्फ पैदल व बाइक सवान को जाने की अनुमति दी गयी है. 5. मठिया मोड् से छतौनी बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर पैदल व दोपहिया वाहन का परिचालन होगा. 6.जिला पार्षद मार्केट (पकड़ीदयाल रोड) से छतौनी की तरफ आने वाली सड़क पर भी सिर्फ पैदल व बाइक से चलने की अनुमति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें