सिकरहना. नेपाल से निकलने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बन कर तैयार पुल से पैदल ,साइकिल एवं बाइक सवार यात्रियों के लिए शनिवार से आवागमन बहाल कर दिया गया. फिलहाल टेम्पो, चारपहिया वाहन सहित बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. चूंकि अभी पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य चल रहा हैं. पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद सभी तरह के सवारियों के लिए पुल से आवागमन बहाल किया जाएगा. इस दौरान फुलवरिया घाट पुल पर बैरगनिया विधायक मोतीलाल प्रसाद एवं ढाका विधायक पवन जायसवाल भी मौजूद थे. विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कुछ दिनों पूर्व डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था.इस मार्ग से गुजरने वाले लोग जान जोखिम में डालकर नाव,रेल पुल या जैसे तैसे नदी को पार कर गंतव्य को जाते थे. लोगों की परेशानी को देख फिलहाल पैदल,साइकिल एवं बाइक सवार यात्रियों के लिए पुल से आवागमन की सुविधा दी गई हैं.संपर्क पथ सहित जो छोटे मोटे काम बचे हुए हैं उसको जल्दी पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है ताकि जल्द से जल्द पुल के माध्यम से पूर्णतः यातायात बहाल किया जा सकें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है