Loading election data...

शहर में चौक-चौराहों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल

शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट जल्द ही आपको रुकने व चलने का संकेत देंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:26 PM

मोतिहारी.शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट जल्द ही आपको रुकने व चलने का संकेत देंगी. महानगर की तर्ज पर मोतिहारी शहर में यातायात के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगा. शहर में यातायात नियंत्रण करने को लेकर नगर निगम मोतिहारी की योजना के तहत ट्रैफिक लाइटें लगाने का काम आरंभ होने वाला है. इसको लेकर निविदा की तैयारी चल रही है. आनेवाले कुछ माह में शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सिग्नल लाइट इंस्टॉल किये जायेंगे. इससे शहर में वाहन भीड़ को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. वहीं ट्रैफिक नियंत्रण के मैनुअली सिस्टम पर निर्भरता कम होगा. ट्रैफिक लाइटों व सिग्नल के लगने से न केवल यातायात कंट्रोल होगा, बल्कि शहर की सुंदरता बढ़ेगी. बताते चलें कि शहर में अधिक वाहनों से दुपहिया व अन्य गाड़ियों से भीड़ का आलम बन जाता है. चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति में यातायात को को कंट्रोल करने में यातायात पुलिस के भी पसीने छूटने लगते हैं. विशेषकर दोपहर और शाम के समय तो वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार तो तपती दुपहरी में लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ता है. ऐसे में पैदल चलने वालों के सामने भी सड़क पार करना मुसीबत बन जाती है. इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने शहर में यातायात नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की योजना बनायी है. इन प्रमुख चौक-चाराहों पर लगेगा लाइट शहर के इन प्रमुख चौक-चौराहा में मीना बाजार, छतौनी चौक, कचहरी चौक, जानपुल चौक, बलुआ चौक, सदर अस्पताल चौक, नगर थाना चौक, अवधेश चौक आदि जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की योजना है. इसको लेकर नगर निगम में खाका तैयार कर लिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर निविदा की कागजी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही एजेंसी चयन को ले निविदा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version