23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कही पानी का छिड़काव तो कही लगाया जा रहा कूलर

गर्मी में ओवरलोड के कारण कहीं ट्रांसफार्मर बंद करने पड़ रहे हैं, तो कहीं जंपर कटने से केबिल टूटकर गिर रहा है. ट्रिपिंग का सिलसिला भी लगातार जारी है.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में प्रचंड गर्मी का असर अब बिजली विभाग पर भी दिखने लगा है. गर्मी में ओवरलोड के कारण कहीं ट्रांसफार्मर बंद करने पड़ रहे हैं, तो कहीं जंपर कटने से केबिल टूटकर गिर रहा है. ट्रिपिंग का सिलसिला भी लगातार जारी है. वहीं ओवरलोड से हांफ रहे ट्रांसफार्मरों को भी ठंडा करने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहा है. कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर पर पानी फेंका जा रहा है तो कही ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर भी लगाया जा रहा है. खपत इतनी हो रही है कि पिछले साल के गर्मी का रिकॉर्ड भी टूटा है. आपूर्ति पिछले साल गर्मी में 280 मेगवाट थी, जो इस साल बढ़कर 310 मेगवाट हो गयी है. कही-कही बिजली आने के साथ उपभोक्ता घर के सभी स्वीच एक साथ ऑन कर रहे हैं, जिसके कारण लोड बढ़ने से ट्रॉसफॉर्मर पर लोड पड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है. मोतिहारी अंचल के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि बिजली की कोई कमी नहीं है. आपूर्ति सुचारू रखने के लिए घर में समान्य खपत के साथ उपभोक्ता विभाग का सहयोग करें. बताया कि ओवर लोड के कारण पीएसएस के ट्रांसफॉर्मर कई जगह हांफ रहे हैं. हीट कम करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है तो कही कूलर भी लगाना पड़ रहा है. शहर में बिजली आपूर्ति को लेकर विभागीय प्रयास के बीच अमलापट्टी के धोबिया घाट व धर्मसमाज रोड, पानी टंकी आदि क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर में खराबी और तार टूटने के कारण बुधवार दिन से लेकर पूरी रात संबंधित क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर टहल कर जैसे-तैसे रात बितायी. दोपहर में जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई. तब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें