लग्न व चुनाव के दिनों में वाहनों की हो रही है किल्लत, तेज धूप में यात्री हलकान
लग्न व चुनाव के कारण इन दिनों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शहर से लेकर गांव देहात तक के क्षेत्रों में अत्यधिक लग्न रहने से आम यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी.लग्न व चुनाव के कारण इन दिनों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शहर से लेकर गांव देहात तक के क्षेत्रों में अत्यधिक लग्न रहने से आम यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के दिनों में यात्री चिलचिलाती व तेज धूप में सवारी गाड़ी का घंटों इंतजार करते दिख रहे हैं. तपिश के कारण एक तरफ यात्री गर्मी से बेहाल दिखते नजर आए, सर्वाधिक परेशानी बच्चे व महिला यात्री को हो रही है. सवारी गाड़ी की चांदी कट रही है. खास कर तीन पहिया वाहन टेंपो की कमाई बढ़ गयी है. मोतिहारी से कोटवा, तुरकौलिया, चिरैया, ढाका, संग्रामपुर सहित अन्य स्थानों तक तीन पहिया वाहन यात्रियों के मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उस समय होती है जब सुबह या शाम को स्टैंड में टेपों नहीं रहता है तो इक्के-दुक्के टेपों वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. थक हार कर आखिरकार गाड़ी नहीं मिलने एवं घंटों इंतजार करने के बाद परेशान यात्री दुगुना किराया वाहन कर घर की ओर प्रस्थान कर जाते हैं. बीते कई दिनों से यह नजारा शहर के स्टेशन, बलुआ चौक, छतौनी चौक, राजाबाजार के समीप देखा जा रहा है. बड़े वाहनों में भी यात्रियों की अधिकता रहने से भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. पटना व मुजफ्फरपुर से ट्रेन आने के बाद डयूटी पर जाने एवं घर पहुंचने की जल्दीबाजी में दर्जनों लोग गर्मी के दिनों में जगह नहीं मिलने पर धक्का खाते हुए बस में खड़े होकर यात्रा करने को विवश रहते है. ऐसे में यात्रा के दौरान गर्मी ते बेचैन यात्रियों की तबीयत भी कभी-कभार खराब हो जाती है और उन्हें चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है. क्षमता से अधिक यात्री बैठने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की भी कोई खास नजर नहीं रहती है. नियम को ताक पर रख बड़े वाहन बस एवं तीन पहिया वाहन टेंपो वाले बोरे की तरह ठूस-ठूस कर यात्रियों को ले जाते हैं. जिससे रफ्तार अधिक रहने पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पटना के यात्री ने बताया कि पहले टेंपो रिजर्व करने पर 500 से 600 रुपये किराया का भुगतान करना पड़ता था जो अब घर पहुंचने में टेपों वाले 800 से 1000 रुपये की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है