जीवन की बेहतरी के लिए पेड़-पौधे अनिवार्य

नया पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान के तहत गुरुवार को शहर के मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय कैंपस में पौधारोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:54 PM

मोतिहारी.नया पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान के तहत गुरुवार को शहर के मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय कैंपस में पौधारोपण किया गया. आओ धरती का शृंगार करें के संकल्प के साथ कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम का आरंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में केविवि की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का आरंभ किया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार चौधरी व शिक्षकों ने पौधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की और इस पहल के लिए लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को धयन्यवाद दिया. केविवि की जन संपर्क अधिकारी ने कहा कि प्रभात खबर ने यह बेहतर कार्यक्रम संचालित कर समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया है. कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है. उन्होंने छात्राओं को अपने जन्मदिन आदि अवसरों पर पौधारोपण कर इसे यादगार बनाने की बात कही. तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. डीपीओ श्री आलम ने कहा कि मानव के बेहतर भविष्य के लिए पौधारोपण अनिवार्य है. उन्होंने छात्रों को पेड की उपयोगिता बताते हुए कहा कि हमें अपने बेहतर भविष्य के लिए पौधारोपण करना हीं होगा. कहा कि इस दुनिया को खूबसूरत बनाने के लिए तथा ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण आवश्यक है. छात्राओं ने पौधारोपण का लिया संकल्प कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व शिक्षकों ने छात्राओं को पौधारोपण का संकल्प दिलाया. संकल्प लेने के बाद छात्राओं ने कहा कि आज हमें पेड़-पौधों के महत्व की जानकारी मिली है..छात्राओं ने अतिथियों को विश्वास दिलाया कि वे सभी पौधा रोपण कर इस मुहिम का हिस्सा बनेगी तथा औरो को भी इसके लिए प्रेरित करेगी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो. जावेद आलम,वीर शंकर,हरेन्द्र प्रसाद,अनिल कुमार ,श्वेता कुमारी,अंजना सिंहा,कुमार नविन चंन्द्र, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. पर्यावरण संतुलित है तो हम सुरक्षित है पौधारोपण को संतुलित रखना मानव जीवन के लिए आवश्यक है. आज पर्यावरणीय संकट मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है. मानवीय गतिविधियों के कारण आज वर्षा की स्थिति सबके सामने है. राजकुमार चौधरी, प्रभारी प्राचार्य पौधारोपण हीं एक मात्र विकल्प पर्यावरण को शुद्ध बनाने में पौधारोपण का यह कार्यक्रम एक नयी दिशा देगा. प्रभात खबर का यह मुहिम प्रशंसनीय है. पर्यावरणीय असंतुलन को ठीक कर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होगी. वैश्विक तापमान को दुरुस्त करने में भी मदद मिलेगी. सुनिल कुमार सिंह, शिक्षक आवश्य करूगी पौधारोपण पर्यावरण के संतुलन के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ का होना अनिवार्य है. यह हमने पुस्तकों में पढ़ा है. पर्यावरण को बेहतर बनाने में हम भी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष पौधा लगाउंगी. नगमा खातून ,छात्रा लोगों को करूगी प्रेरित पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष का काफी महत्व है क्योंकि यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन को उत्सर्जित करता है साथ ही यह पर्यावरण असंतुलन को ठीक करता है समय पर बारिश और पर्याप्त मात्रा में बारिश के लिए वृक्ष का होना आवश्यक है. खुशी कुमारी,छात्रा पौधारोपण कर करें प्रकृति को परिपूर्ण पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है. पौधारोपण कर हम अपने पर्यावरण और परिवेश को स्वच्छ व सुंदर बना सकते है. इस लिए पेड़ लगाए ,जीवन बचाए. इस धरती को स्वर्ग बनाए. डा.ताहेरा तबस्सुम , चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version