18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार दो घायल

अरेराज-संग्रामपुर मुख्य पथ पर नवादा पंचायत के तीनगछिया गांव के पास बुधवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

गोविंदगंज.अरेराज-संग्रामपुर मुख्य पथ पर नवादा पंचायत के तीनगछिया गांव के पास बुधवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नवादा के तीनगछिया गांव के एक युवक धीरज कुमार (16) को चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया. वहीं एक घायल युवक विवेक कुमार(18) वर्ष का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनगछिया गांव के पास अरेराज संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम कर दिय, जिसके चलते सड़क लगभग दो घंटे तक बंद हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी रंजन कुमार,सीओ उदय प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने अक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक अरेराज से संग्रामपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक में ट्रक से ठोकर लग गयी. ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. वहीं ट्रक बचाने के क्रम में सड़क की नीचे लुढ़क गई. पुलिस ने ट्रक व बाइक को अपने अभिरक्षा में लेकर कारवाई में जुटी थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें