ट्रक ने हाईवा में मारी टक्कर, चालक व उपचालक की मौत

एनएच-27 बांग्ला चौक हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने हाइवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें हाईवे के चालक और उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:10 PM

कोटवा.थाना क्षेत्र के एनएच-27 बांग्ला चौक हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक ने हाइवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें हाईवे के चालक और उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में पिपराकोठी के पंडितपुर निवासी (45) पृथ्वीनाथ शाह और फखरुद्दीन मियां (22) है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 के दोनों लेने को जाम कर दिया. मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया. वहीं हाइवा पिपराकोठी के बलथरवा निवासी अरमान मियां का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी बेलवा से क्षतिग्रस्त मदर डेयरी के पिकअप वाहन को टोचन कर कोटवा ले जा रही थी. उसी दौरान बांग्ला चौक के पास टोचन टूट गया. इसके बाद हाइवा का चालक और उपचालक दोनों टोचन को दोबारा बांधने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे थे. तभी खजुरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक हाइवे को ठोकर मारने के बाद पास के ही मोहन साह और सोनू पांडे के फूंस के घर में जा घुसा. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version