26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की दवा से हुई थी ट्रक चालक की मौत

गोविंदगंज रढिया राय टोला के पास से 21 जून को ट्रक सहित लाखों रुपये की कीमत के चोरी के बीएसएनएल के तार बरामदगी के मामले में उपचालक व उसके चचेरे भाई की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

मोतिहारी . गोविंदगंज रढिया राय टोला के पास से 21 जून को ट्रक सहित लाखों रुपये की कीमत के चोरी के बीएसएनएल के तार बरामदगी के मामले में उपचालक व उसके चचेरे भाई की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. उपचालक ने अपराधियों के साथ मिल कर लाखों रुपये के बीएसएनएल के तार खपाने का षड्यंत्र रचा। चालक को बेहोश करने के लिए नशे की गालियां दे दीं. गोलियों की ओवरडोज से उसकी मौत हो गयी. चालक की मौत के बाद ट्रक से तार को अनलोड कर दूसरे ट्रक पर लोड कर दिया. चालक के शव को ट्रक सहित यूपी के बलिया नरही के पास लावारिस हालत में खड़ा कर सभी फरार हो गये. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपचालक भभुआ डुमरेत के मो. फिरोज व उसके चचरे भाई रोमी उर्फ शाह फैसल खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बकाया पैसा लेने अरेराज आये थे. इसकी भनक पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक चालक केशव चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला था. ट्रक से 96 लाख का बीएसएनएल तार का स्क्रैप लोड कर केशव चक्रवर्ती 13 जून को डीमापुर से बैंगलुरु के लिए लेकर चला. बीच रास्ते में उसे फिरोज मिल गया. केशव से फिरोज व अपने दमाद के साथ मिल तार चोरी करने का षड्यंत्र रचा. फिरोज की पहचान सुगौली नकरदेई के इम्तेयाज से थी. उसने इम्तेयाज से संपर्क कर तार खपाने को कहा. इम्तेयाज ने फिरोज व केशव को ट्रक लेकर गोविंदगंज बुलाया. वहां दूसरे ट्रक पर तार लोड कर दिया. उसके बाद ट्रक लूट का रूप देने के लिए उसने केशव को नशे की गोली लाकर खाने को दिया. ओवरडोज नशे की गोली खाने के कारण उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तार फिरोज व उसके चचरे भाई रोमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी के साथ गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजु कुमार, दारोगा रागिब हसन, विरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे. 14 लाख में हुआ था स्क्रैप का सौदा, रोमी के खाता में गया था कुछ पैसा 96 लाख के स्क्रैप का सौदा बदमाशों में 14 लाख में किया था. कुछ रुपये रोमी के बैंक खाते में भेजे गये थे. बाकि का पैसा देने के लिए फिरोज व रोमी बुधवार को अरेराज बुलाया गया. दोनों पैसा लेने आये थे, जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस पूरे षड्यंत्र में ट्रक चालक का दामाद, दमाद सह ट्रक मालिक मलय चटर्जी, मो. फिरोज, रोमी के अलावा स्थानीय बदमाश भी शामिल थे. चालक की हत्या व स्क्रैप चोरी में अबतक पांच बदमाश हुए है गिरफ्तार चालक की हत्या व स्क्रैप चोरी में अब तक पांच बदमाश पकड़े जा चके है. फिरोज व रोमी से पहले कोटवा जमुनिया का रंजन गिरि, रढिया के दो बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. षड्यंत्र में शामिल इम्तेयाज सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें