रिफाइन लदे ट्रक लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार
चालक को बेहोश कर रिफाइन लदे ट्रक लूटकांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार है.
पीपराकोठी. चालक को बेहोश कर रिफाइन लदे ट्रक लूटकांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार है. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि 2022 में शातिर अपराधियों ने रिफाइन लोड ट्रक को अगवा कर व चालक को बेहोश कर माल लूट लिया था. उक्त खाली ट्रक को मेहसी पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया था. ट्रक नेपाल से मध्यप्रदेश जा रहा था कि अपराधियों ने एन एच पर ढाबा के निकट लूट लिया गया. चालक व उपचालक को इंजेक्शन देकर बेहोश कर मोहम्मदपुर के पास फेंक दिया था, जहां से मोहम्मदपुर पुलिस दोनों को बेहोश बरामद की थी. इसको लेकर चालक मध्यप्रदेश, रायगढ़ निवासी स्वामी भंवरलाल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. बताया था कि खलासी गोपाल गुर्जर के साथ 19 जुलाई को नेपाल के जीतपुर के शिवशक्ति उद्योग से 15 सौ टीना करीब 33 लाख का रिफाइन पाम आयल लदकर मध्य प्रदेश जा रहा था. इस दौरान कोटवा रोड में पंडित ढाबा के पास छह अपराधी जबरन गाड़ी रोककर आगे तक जाने के बहाने सवार हो गये और चालक उपचालक को इंजेक्शन देकर बेहोशी के हालत में फेंक दिया था और गाड़ी से माल उतार कर जगह जगह के दुकानदारों से बेंच दिया तथा ट्रक को मेहंदी में लावारिस खड़ा कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है