लालबेगिया पुल का एप्रोच धंसने से ट्रक फसा, घंटों आवागमन रहा बाधित
लबेगिया पुल के उत्तरी छोर का एप्रोच धंसने से अति व्यस्ततम मार्ग घंटो अवरुद्ध हो गया
चिरैया. मोतिहारी – ढाका मुख्य पथ पर स्थित लालबेगिया पुल के उत्तरी छोर का एप्रोच धंसने से अति व्यस्ततम मार्ग घंटो अवरुद्ध हो गया, जिसके कारण बड़े तथा छोटे वाहनों का इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो गया. मंगलवार की देर शाम मोतिहारी से चिरैया की तरफ जा रही एक लोडेड ट्रक पुल से गुजरते समय धंसें एप्रोच में फंस गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल के उत्तरी छोर का एप्रोच पथ दायी तरफ से दो दिन पहले ही धंस गया था, जिसे पथ निर्माण विभाग ने सीमेंट के बोरे में बालू भरकर उसे घेर दिया था, जिससे उस जगह से बड़ी वाहनों को आने व जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही थी. इसी क्रम में एक लोडेड ट्रक गुजर रही थी कि उसके बांयी तरफ का आगे का चक्का धंसे हुए भाग में जा फंसा, जिसके कारण पुल के दोनों तरफ लगभग दो किलोमीटर तक बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद चिरैया थाना की पुलिस ने क्रेन मंगवाकर फंसे हुए ट्रक को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है