महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तुरकौलिया ने समस्तीपुर टीम को हराया

आदर्श स्पोर्ट्स क्लब तुरकौलिया के तत्वावधान में चल रहे महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल समस्तीपुर बनाम एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:10 PM

तुरकौलिया.आदर्श स्पोर्ट्स क्लब तुरकौलिया के तत्वावधान में चल रहे महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल समस्तीपुर बनाम एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया के बीच खेला गया. खेल शुरू होने के नौवें मिनट पर तुरकौलिया टीम के खिलाड़ी आयशा खातून ने पहला गोल दागा. व हीं 14वें मिनट पर एबी हॉस्पिटल तुरकौलिया टीम के गांछू कुमारी ने दूसरा गोल दाग कर 2-0 से बढ़त बना ली. वहीं समस्तीपुर के टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद 25वें मिनट पर जर्सी नंबर नौ संगीता कुमारी के द्वारा तुरकौलिया टीम पर एक गोल दागी. वहीं मध्यांतर के बाद समस्तीपुर के टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. खेल समाप्ति के बाद तुरकौलिया को 2 – 1 से विजेता घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह समाजसेवी कमरूद्दीन अंसारी ने समस्तीपुर टीम के जर्सी नंबर नौ संगीता कुमारी को दिया. लाइंस मैन के भूमिका में कौशर अंसारी व रेफरी की भूमिका में पिंकी कुमारी, मंदीप कुमार व मेन रेफरी की भूमिका में मुजीबुर्रहमान ने निभायी. मुख्य अतिथि में मुखिया अशरफ आलम, पूर्व प्रमुख संजय सिंह, अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया क़मरुजम्मा, डॉ. अफजल आलम, बब्लू मियां, सहित अन्य टूर्नामेंट के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version