सदर अस्पताल में पॉकेटमारी करते दो धराये
सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का पॉकेटमारी करते दो पॉकेटमारों को सिक्यूरिटी गार्डों ने पकड़ा और उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया.
मोतिहारी. सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का पॉकेटमारी करते दो पॉकेटमारों को सिक्यूरिटी गार्डों ने पकड़ा और उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये पॉकटमारों में गोबली झा पट्टी जसौली कोटवा तथा मुन्ना राउत हरियन छपरा छतौनी का रहने वाला है. वर्तमान में दोनों छतौनी के मठिया जिरात में एक किराये के मकान में रहते है. सिक्यूटरिटी गार्ड ने उसके पॉकेट से 1300 रुपया बरामद किया. जानकारी के अनुसार मतगणना के बाद बुधवार को ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी. इसी भीड़ में हाथ का सफाई करने पहुंचे दो पॉकेटमार पंजीयन पर्ची कटाने के लिए लाइन में लग गये. इसी क्रम में लाइन में लगे एक व्यक्ति ने हल्ला करना शुरू किया कि मेरा पॉकेट कट गया है. डयूटी पर तैनात सिक्यूरिटी गार्डों ने गोबली व मुन्ना की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और दोनों को धर दबोचा. उसके बाद सीएस के पास ले गये. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को संबंधित पॉकेटमारों को पुलिस के हवाले करने का कहा, जहां अस्पताल प्रबंधक ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है