Loading election data...

चेन स्नेचिंग गिरोह के सरगना सहित दो गिरफ्तार

शहर के अलग-अलग जगहों से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये. उनके पास से गलाया हुआ 8.2 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:58 PM

मोतिहारी.शहर के अलग-अलग जगहों से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये. उनके पास से गलाया हुआ 8.2 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है. यह गिरोह मोतिहारी से लेकर बेतिया तक उत्पात मचाया हुआ था. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने शनिवार शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सुगौली छपवा का रहने वाला मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना है, जो मुफस्सिल थाने में जमला में रहता है. वहीं दुसरा ऋषि कुमार शहर के ठाकुरवाड़ी धर्मसमाज रोड का रहने वाला है. पूछताछ में दोनों ने स्नेचिंग की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महिने के अंदर इस गिरोह ने शहर में तीन व बेतिया में चेन स्नेचिंग की एक घटना को अंजाम दिया है. वहीं इससे पहले नगर व तुरकौलिया से चेन स्नेचिंग की घटना में दोनों जेल भी जा चुके है. उन्होंने बताया कि शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पुलिस की विशेष टीम का गठन किया, जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान और सूचना का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से गलाया हुआ सोना भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर, दारोगा अनुज कुमार, टेक्नीकल सेल के सिपाही नित्यानंद दूबे, कुमार चिरंजीवी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version