मोतिहारी . कोटवा के राजापुर मठिया के पास से बाइक सवार दो युवक 12.90 लाख भारतीय जाली नोट के साथ पकड़े गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से जाली नोट की बड़ी खेप लेकर दो तस्कर कोटवा आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एनएच 27 पर सादे लिबास में चौकस फिल्डिंग लगायी. इस दौरान राजापुर मठिया के पास बाइक सवार दोनों युवक दो पिठ्ठू बैग के साथ पकड़े गये. बैग की तलाशी ली गयी, तो जाली नोट बरामद हुई. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर कसया का मुकेश राजभर और संतकबीर जिले के बखिरा का जमील अख्तर शामिल है. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कोटवा के ही एक व्यक्ति को जाली नोट की डिलीवरी देनी थी. उसको जाली नोट हैंडओवर करते, इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उन्होंने बताया कि जाली नोट की डिलीवरी लेने वाले कोटवा के तस्कर की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि जब्त सभी जाली नोट पांच-पांच सौ रुपये के हैं. दोनों तस्कर जाली नोट लेकर बाइक से उत्तर प्रदेश से मोतिहारी कोटवा पहुंचे थे. उनके इंटरनेशनल कनेक्शन की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. पाकिस्तान या बांग्लादेश में बैठ जाली नोट तस्करों से इनका संबंध है या नहीं, इसकी छानबीन की जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले कोटवा में जाली नोट पहुंचाना कई सवालों को जन्म दे रहा है. चुनाव से पहले जाली नोट का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. छापेमारी में सदर-2 के डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, जिला आसूचना इकाई के अनुज पांडेय, अमित कुमार, मनीष कुमार, कोटवा थाने की महिला दारोगा दीप्ति कुमारी, सिपाही नित्यानंद दूबे, लव कुमार सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है