मुजफ्फरपुर व कोटवा से छह हजार जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर व कोटवा से छह हजार के भारतीय जाली नोट के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी . मुजफ्फरपुर व कोटवा से छह हजार के भारतीय जाली नोट के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें जाली नोट की सप्लाई करने वाले उत्तर प्रदेश के दो तस्कर 12.90 लाख के भारतीय जाली नोट के साथ शुक्रवार को कोटवा में पकड़े गये थे. उनकी निशानदेही पर ही कोटवा व मुजफ्फरपुर से छह हजार के जाली नोट के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने रविवार की शाम पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार तस्करों में कोटवा पोखरा का मुकेश सिंह व मुजफ्फरपुर के देवरिया का रामचंद्र शर्मा शामिल हैं. दोनों जाली नोट के रिसीवर हैं. उत्तर प्रदेश के जाली नोट तस्करों के सिंडिकेट में काम करते हैं. दोनों की डिमांड पर ही उत्तर प्रदेश के दोनों तस्कर शुक्रवार बाइक से भारतीय जाली नोट लेकर आये थे. रामचंद्र व मुकेश को दोनों जाली नोट हैंडओवर करते, इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि रामचंद्र व मुकेश पुलिस को चमका देकर भाग निकले थे. उन्होंने बताया कि इस साल जाली नोट की यह सबसे बड़ी रिकवरी है. लोकसभा चुनाव के समय जाली नोट की बरामदगी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जाली नोट के साथ पकड़े गये चारों तस्करों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर सिंडिकेट से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हरसिद्धि के टुनटुन कुमार का भी नाम सामने आया है. उसके नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है. फिलहाल देवरिया के रामचंद्र व कोटवा के मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी के अलावा सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, जिला आसूचना इकाई के अनुज पाण्डेय, अमित कुमार, मनीष कुमार, कोटवा थाना के दारोगा दिप्ती कुमारी, हरेश कुमार शर्मा, परमानंद ठाकुर, सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे, लव कुमार सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है