चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार, धनौजी का निकला चोर

शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई नर्सरी के पास चोरी की बाइक बेचने आए दो चोरों को पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि चार चोर भागने में सफल रहे

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:14 PM

चिरैया. शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई नर्सरी के पास चोरी की बाइक बेचने आए दो चोरों को पुलिस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि चार चोर भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पकड़े गए चोरों के पास से तीन बाइक बरामद हुआ है. जिसमें एक अपाची,एक टीवीएस के रेडियन एक एक ग्लैमर है. पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी गांव निवासी गुलशन कुमार और रवींद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है. जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार पासवान के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नर्सरी के पास कुछ लोग चोरी के बाइक की खरीद बिक्री कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की गई. जिसमें दोनों को तीन बाइक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया. जबकि चार चोर भागने में कामयाब हो गये. थानाध्यक्ष मो.शाहरुख ने बताया कि केस दर्ज कर पकड़े गए चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version