कोटवा में दो एटीएम फ्रॉड गिरफ्तार
कोटवा बाजार में एसबीआई के एटीएम के पास से दो बदमाश पकड़े गये, जबकि तीन बदमाश भागने मे सफल रहे.
मोतिहारी . कोटवा बाजार में एसबीआई के एटीएम के पास से दो बदमाश पकड़े गये, जबकि तीन बदमाश भागने मे सफल रहे. पकड़े गये बदमाशों के पास से चार एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर बड़ा भारती गांव का हेमंत कुमार व गौतम कुमार शामिल है. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एटीएम फ्रॉड की बढ़ती घटना को ले एसपी स्वर्ण प्रभात ने विशेष टीम गठित कर सघन गश्ती व छापेमारी का निर्देश दिया था. इसके अलाेक में गुरुवार को कोटवा पुलिस सघन गश्ती पर थी. इस दौरान सूचना मिली कि कोटवा बाजार स्थित एनएच किनारे एसबीआई के एटीएम के पास पांच संदिग्ध खड़े है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, पुलिस को देख तीन बदमाश भाग निकले, जबकि दो बदमाश को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उनकी तलाशी ली गयी तो पॉकेट से चार एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में बदमाशों ने भोले-भाले ग्रामीण इलाके के लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल उनके एकाउंट से पैसा गायब करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही फरार तीनों बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है. उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है