दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर

छौड़ादानो-महुआवा रोड पर धरहरी और भेलवा गांव के बीच सोमवार को नेपाल की ओर से आ रहे दो बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:19 PM

छौड़ादानो. छौड़ादानो-महुआवा रोड पर धरहरी और भेलवा गांव के बीच सोमवार को नेपाल की ओर से आ रहे दो बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दोनों दरपा थाना क्षेत्र स्थित तिनकोनी गांव के रहनेवाले है. घायलों मे से एक 22 वर्षीय शिवनाथ मुखिया जो शिववचन मुखिया का पुत्र बताया जाता है. जबकि दूसरा 21 वर्षीय प्रदीप कुमार, पिता भोला मुखिया बताया जाता है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को गंभीर स्थिति मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ादानो पहुंचाया गया था. दोनों ने शराब पी रखी थी. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें जिला अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्षा सरीता कुमारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है. घायलों का ईलाज चल रहा है. बताते चलें की सीमावर्ती क्षेत्र मे शराबबंदी पूरी तरह से फेल नजर आता है. पुलिस और सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या मे लोग नेपाल जा कर शराब सेवन कर आते हैं. साथ हीं, शराब साथ ले कर भी आ जाते हैं. इसी वर्ष छौड़ादानो-मोतिहारी रोड पर कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं शराब के नशे के कारण घटित हुयी हैं. जहां दुर्घटनाग्रस्त कार या बाईक से शराब की बोतलें भी मिली हैं. लोग जान की कीमत पर नशे मे गाड़ी चलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसी नेपाल से शराब का सेवन कर तथा साथ शराब लेकर आनेवाले लोगों को पकड़ नहीं पा रही है. जिससे उनके कार्यशैली पर प्रश्न उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version