जानपुल से एटीएम कार्ड बदल फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

शहर के जानपुल चौक से एटीएम कार्ड बदल फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:59 PM

मोतिहारी . शहर के जानपुल चौक से एटीएम कार्ड बदल फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े गये. दोनों एक बैंक के एटीएम के पास मंडरा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा. उनकी तलाशी ली तो उनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सिमकार्ड, आरसी बुक, बाइक, मोबाइल, नम्बर प्लेट व 5240 रूपये कैश बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शहर में आये दिन हो रही एटीएम फ्रॉड की घटना के उद्भेदन को लेकर नगर पुलिस को टास्क सौंपा गया था. पुलिस एटीएम सेंटर पर लगातार नजर रख रही थी. इस बीच रविवार को इस गिरोह के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गये. गिरफ्तार बदमाशों में घोड़ासहन का अनुराग कुमार, व शहर के मिस्कौट मोहल्ले का मंगलम पटेल शामिल है. दोनों के पास से विभिन्न बैंकों का 23 एटीएम कार्ड, नौ आधार कार्ड, आठ पैनकार्ड, तीन वोटर आईडी, छह बैंक खाते का डिटेल, पांच चेकबुक, 11 सिमकार्ड, तीन आरसी बुक, एक बाइक, तीन मोबाइल, 5240 रूपये कैश, व दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ है. बताया कि दोनों से पूछताछ चल रही है. कुछ महत्वपूर्ण खुलासा होने की संभावना है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय, अमन कुमार, भीम सिंह, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पैंथर मोबाइल के सिपाही प्रताप कुमार मो शाहनवाज सहित अन्य शामिल थे.सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version