16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लूट गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर बाइक लूट गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पकड़ीदयाल.पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर बाइक लूट गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक सहित चार बाइक तथा लूट की दो मोबाइल बरामद की है. डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया. टीम ने सघन छापामारी की तथा अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आएं अपराधियों में मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा के गौतम राम तथा सुन्दरपट्टी के उमेश सहनी शामिल है. दोनों अपराधियों ने बताया कि उनके गिरोह के छह सदस्य है. बीते 15 जुलाई को पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के शेखपुरवा रोड में खुटौना के मणिभूषण कुमार से बाइक एवम मोबाइल छीनी गयी. इसी प्रकार एक अगस्त को चैता के साहेब कुमार दुबे की बाइक व मोबाइल चैता रोड में छीन ली गयी. पुलिस ने एक छीनी बाइक (ग्लैमर), लूट कांड में प्रयुक्त दो बाइक (अपाची व स्पेलेंडर) तथा चोरी की एक पल्सर बाइक सहित दो लूटी मोबाइल बरामद की है. उक्त छापेमारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी,पीएसआई पुअनि स्वाति ,पुअनि अंजू कुमारी,पुअनि बबन कुमार,पुअनि ओमप्रकाश कुमार राम,पुअनि अनूप कुमार,शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें