Motihari News : अंतरजिला लूट व डकैती गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 14 कांडों का हुआ खुलासा

Motihari News : स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड में डकैती सहित अंतर जिला लूट व अन्य डकैती मामले सहित 14 कांडों का मोतिहारी पुलिस ने रविवार को खुलासा किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:31 AM

Motihari News : स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड में डकैती सहित अंतर जिला लूट व अन्य डकैती मामले सहित 14 कांडों का मोतिहारी पुलिस ने रविवार को खुलासा किया, जिसमें कांड का मुख्य सरगना स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर बेतिया बलथर के अप्पू कुमार यादव व बगहा भैरवगंज के अनीश राज को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 105000 रुपयये, विभिन्न लूट एवं डकैती की घटनाओं में शामिल दो बाइक, एक पिस्टल व एक कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पूर्वी चंपारण के चार, बेतिया जिला के चार तथा बगहा के छह मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि 10 जुलाई 2024 को पांच अपराधियों ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धनखरैया हीरो एजेंसी की ऊपरी मंजिल पर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस से 798000 रुपये लूट लिये थे. मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक के आवेदन पर हरसिद्धि थाना में कांड दर्ज कराया गया. एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, 105000 रुपये सहित दो बाइक जब्त की.

Motihari News : साथियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

इनकी गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी, बेतिया, बगहा में हुए डकैती, लूट सहित 14 कांडों का खुलासा हुआ है. इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय राय, पुअनि अनिल कुमार सिंह, पुनि अनुज पांडेय, पुनि अमित कुमार सिंह, सअनि भानू प्रताप द्विवेदी, आरक्षी लव कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. मोतिहारी के चार कांड में शामिल हरसिद्धि थाना कांड संख्या 378-24 (डकैती) हरसिद्धि थाना कांड संख्या 372-24 (लूट) सुगौली थाना कांड संख्या 205-24 (लूट) चिरैया थाना कांड संख्या 234-24 (लूट) बेतिया में चार कांड में शामिल नगर थाना कांड संख्या 281-24 (छिनतई) शिकारपुर थाना कांड संख्या 146-24 (लूट) शिकारपुर थाना कांड संख्या 128-24 (लूट) शिकारपुर थाना कांड संख्या 167-24 (लूट) बगहा में छह कांडों में है शामिल मनुआपुल थाना कांड संख्या 378-24 (छिनतई) पटखौली (बगहा) थाना कांड संख्या 41-24 (लूट) बाल्मिकी नगर (बगहा) थाना कांड संख्या 10-24 (छिनतई) लौकरिया (बगहा) थाना कांड संख्या 30-24 (लूट) बगहा थाना कांड संख्या 179-24 (छिनई) बगहा थाना कांड संख्या 136ृ-24 (लूट)

Next Article

Exit mobile version