मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र से 20-20 हजार के दो इनामी अपराधी को पुलिस व एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध लूट का मामला राजेपुर थाना में दर्ज किया गया था. मामले दोनों बदमाश फरार चल रहे थे. गिरफ्तार राजेपुर थाना क्षेत्र के भुड़कुड़वा गांव का राजू कुमार व समस्तीपुर जिले के पूसा का विपुल राय है. जिनके विरुद्ध राजेपुर थाना कांड 193/23 दर्ज किया गया था. मामले में दोनों बदमाश फरार चल रहे थे.राजेपुर में थाना क्षेत्र से पिकअप समेत बैंड पार्टी का समान लूट लिया गया था. एसटीएफ व राजेपुर दोनों बदमाशों से मामले में पूछताछ कर रही है. छापेमारी में सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंहा, राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है