अरेराज.श्री सोमेश्वरनाथ महोत्सव 2024 का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, एमएलसी महेश्वर सिंह, जिप अध्यक्ष ममता राय, विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि जिला का सबसे बड़ा महोत्सव होगा सोमेश्वरनाथ महोत्सव. वहीं डीएम, एसडीओ व डीएसपी द्वारा सभी अतिथियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा, मोमेंटो,अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर सांसद राधामोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पूर्व हमलोग सोचते थे कि कभी खुशी मनाए या महोत्सव मनाएं. लेकिन बिहार में उस समय अपराध चरम पर था. इसलिए लोग शाम में कार्यक्रम देखने जाने से कतराते थे. अभी बिहार बदला है, अपराध पर अंकुश लगा है तो महोत्सव भी हो रहा है व विकास भी हो रहा है . वहीं मुख्य गायिका वॉलीवुड पार्श्व गायिका श्वेता पंडित व अपूर्वा प्रियदर्शी द्वारा एक से एक गीत पर गाकर लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में श्वेता पंडित द्वारा आंखें खुली हो या हो बंद उसका दीदार होता है…सहित एक से एक वॉलीवुड की फिल्मी गाना गया गया. कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था.अतिथियों का स्वागत एसडीओ अरुण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन हरसिद्धि बीडीओ मनोज कुमार द्वारा किया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है