रक्सौल . हरैया थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के नकरदेई सिरिसिया माल के पास मंगलवार को हुई. मृतकों की पहचान रक्सौल के वार्ड नंबर चार निवासी अरविंद गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता व राजेंद्र प्रसाद के पुत्र जामुन कुमार के रूप में की गयी है. नकरदेई थानाध्यक्ष रामशरण साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सूचना के बाद दोनों युवकों के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक नशे के आदी थे. रक्सौल में मादक पदार्थ के बेचने पर सख्ती के बाद युवक ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का सेवन करने जा रहे थे. युवक नकरदेई तरफ नशा करने गये हुए थे. नशे का डोज अधिक लेकर ट्रैक पर चलने लगे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये. मृतक अजय कई बार जेल भी जा चुका था. कुछ ही दिन पूर्व जेल से छूट कर आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है