चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो की मौत

पंजीअरवा पंचायत के परसौना गांव में शनिवार को एक चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:42 PM

सुगौली (पूचं). थाना क्षेत्र की पंजीअरवा पंचायत के परसौना गांव में शनिवार को एक चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से शवों को पानी से निकाला गया. उनकी पहचान पंजीअरवा पंचायत के उपमुखिया परसौना गांव निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र दीपांशु कुमार (14) व चुमन साह के पुत्र अमन कुमार (13) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे शनिवार की सुबह खेत की तरफ गांव के मठ से पूरब और चिमनी से दक्षिण की ओर गये थे. संदिग्ध परिस्थिति में किशोर का शव बरामद छौड़ादानो .दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक करण कुमार नरकटिया वार्ड संख्या 10 निवासी राजू पासवान का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से निकला था. देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे ढूंढ़ रहे थे. इसी बीच दोपहर दो बजे के लगभग उसका शव उसके घर से पीछे करीब 50 मीटर दूर पड़ा हुआ मिला. शव मिलते हीं क्षेत्र में कोहराम मच गया. परिजन शव के पास छाती पीट-पीट कर रोने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. वहीं घटना के बारे में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. मृतक के बाएं कांख में गहरा जख्म था. जिससे उसकी हत्या किए जाने या किसी दुर्घटना का शिकार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही थी. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी. बहरहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version