12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व कार की टक्कर में दो की मौत

तिलावे पुल के समीप मंगलवार की शाम सवा छह बजे एनएच-527 डी पर बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार दो बच्चियों की पर ही मौत हो गयी.

रामगढ़वा .थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलावे पुल के समीप मंगलवार की शाम सवा छह बजे एनएच-527 डी पर बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार दो बच्चियों की पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृत बच्चियां व चालक आदापुर थाना क्षेत्र के आन्धा पकही गांव के बताये जाते हैं. मृतका उपेंद्र यादव की 15 वर्षीय पुत्री अंतिमा कुमारी व गिरिजा शंकर की 18 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी जबकि चालक विजय यादव का पुत्र राजकुमार यादव है. उसकी हालत चिंताजनक है. उसे पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बजाज प्लैटिना बाइक (बीआर05एडी/7533) से तीनों रामगढ़वा से अपने घर आन्ध्रा पकही जा रहे थे. जैसे ही रेशमा देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय से आगे तिलावे नदी के पुल के पास पहुंचे कि रक्सौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (बीआर 01 जेए /6177) से ठोकर लग गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये व कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गये. बाइक पर सवार तीनों में दो किशोरियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी को पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित करते हुए घायल को मोतिहारी रेफर कर दिया.

घटना के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार व प्रशिक्षु एसआइ सुजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाम को हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराया. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि घायल को मोतिहारी भेज दिया गया है और मृतकाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें