मोतिहारी . शहर के राजाबाजार बेगमपुरबलखाना मोहल्ला में गुरूवार दोपहर अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक झुग्गी-झोपड़िया जलकर राखा हो गयी. आग की चिंगारी न्यायिक अधिकारियों के सरकारी आवास व कलेक्ट्रेट क्वार्टर तक पहुंची, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ. आग सरकारी क्वार्टरों को आगोस में लेता, इससे पहले अग्निशामक विभाग की टीम ने पहुंच आग पर काबू पा लिया. लेकिन गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी नहीं बचा पायी. गरीबों के आसियाना के साथ उनके मेहतन की सारी जमापुंजी आग में जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ितों में रामचंद्र साह, विजय साह, संजय साह, शंकर साह, राजेश साह, गुड़िया देवी, मैना देवी, रविंद्र पासवान, मो कौसर, मीना देवी, राजकिशोर पासवान के अलावा अन्य शामिल है. उनके घर में रखा आनाज, कपड़ा, आभूषण, कैश, बर्तन सहित लाखों की सम्पत्ति जल गयी है. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ श्रेष्ट अनुपम, सदर एएसपी शिखर चौधरी, अग्निशामक विभाग के अधिकारी,नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर सहित अन्य लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.अधिकारियों ने कहा कि आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अंचलाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अग्निपीड़ितों के बीच तत्काल राहत समाग्री का वितरण किया जायेगा. पीड़ितों ने बताया कि मोहल्ले के लोग अपने दिनचर्चा में लगे थे. इस बीच समय करीब एक बजे नदी किनारे से आग की लपटे उठी, उसके बाद देखते ही देखते झुग्गु झोपड़ियों को आगोस में ले लिया. एक भी सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला. फिलहाल मासूम बच्चों के साथ पीड़ित परिवार चिलचिलाती धुप में बैठ अपने जले आसियाने को निहार कलेजा पीट-पीट कर रो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है