जीउतिया स्नान के दौरान दो डूबे, एक की मौत

शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव स्थित कछुआ नदी में स्नान करने के दौरान एक लड़की और विवाहिता डूब गयी, जिसमें लड़की की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:47 PM
an image

चिरैया. शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव स्थित कछुआ नदी में स्नान करने के दौरान एक लड़की और विवाहिता डूब गयी, जिसमें लड़की की मौत हो गयी है. जबकि विवाहिता को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया है.मृतका कृष्णा कुमारी (22) ग्रामवासी रामजी साह की पुत्री है. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा कुमारी ग्रामीण महिलाओं के साथ कछुआ नदी में जीतिया स्नान करने गई थी, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज पुलिस वहां पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर नदी से अचेता अवस्था में बाहर निकाली गई आशा देवी (55) का गंभीरावस्था में मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है, जहां वह जीवन मौत से जूझ रही है. आशा देवी ग्रामवासी विश्वनाथ कुमार की पत्नी है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। वही मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मो.शाहरुख ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुनौती नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत स्थित खोखरा गांव निवासी मुकेश दास के आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सुनौती नदी में नहाने के क्रम में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांवों के अगल-बगल की महिला जिउतिया पर्व पर सुनौति नदी मे स्नान करने गई थी. वहीं चुपके से गांव के कुछ बच्चे व अभिषेक पीछे लग गया. वहीं अभिषेक भी स्नान करने के लिए नदी में गया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वहीं मृत्क के परिवार मे कोहराम मचा है. साथ ही मृत्क के मां सुनीता देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक दो भाई में छोटा भाई था.मृतक के पिता गांव में ही रहकर खेती गृहस्थी करते हैं. नहर में डूबने से बच्चे की मौत रक्सौल . आदापुर नहर कैनाल में डूबने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गयी. जिउतिया पर्व को लेकर महिलाएं नदी में स्नान कर रही थी, इसी दौरान महिलाओं ने बच्चें को नहर में बहते हुए देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिये जाने के बाद पुलिस ने यहां पहुंच कर शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. वही इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि एक करीब चार वर्ष के बच्चें का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अभी नही हुई है. शव की के लिए पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version