सत्याग्रह एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले में दो एफआइआर
चैलाहा हाल्ट पर क्षतिग्रस्त सीमेंटेड बेंच को रेललाइन पर रखने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोतिहारी.चैलाहा हाल्ट पर क्षतिग्रस्त सीमेंटेड बेंच को रेललाइन पर रखने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी प्राथमिकी रेल थाना बापूधाम में दर्ज करायी गयी है. रेल अभियंता दीपक कुमार की शिकायत पर जीआरपी में अज्ञात लोगोंं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. अब दोनों एजेंसी अपने-अपने स्तर से जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि मामले में संलिप्त तीन से चार लोगोंं को संदेह के आधार पर चिन्हित किया गया है. उनकी संदिग्ध गतिविधियों की छानबीन की जा रही है. चिन्हितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों ने संलिप्तों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने की मांग की है. बताते चलें कि आनंद विहार- बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को मंगलवार की रात चैलाहा हॉल्ट के 169 किमी के पास सीमेंट पोल से टकरा गयी. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. जिस बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी क्षतिग्रस्त सीमेंटेड बेंच के मलवे को डाउन ट्रैक के बीच रख दिया. इस दौरान आनंद विहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गयी. ट्रेन के सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.पहले भी चैलाहां में हो चुकी है घटना
चैलाहां हाल्ट पर ट्रेन को बेपटरी करने की मंशा से पटरी पर सीमेंटेड पिलर रखना, असामाजिक तत्वों की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी असामाजिक तत्व कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. 2023 में अवध एक्सप्रेस और चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव की घटना को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया था. इस घटना में एक महिला यात्री पत्थर लगने से घायल हो गयी थी. उसका उपचार रेलवे प्रशासन ने कराया था.शाम ढलते पसर जाता है अंधेरा
चैलाहां हाल्ट पर रोशनी का प्रबंध तक नहीं है. ऐसे में शाम ढलते ही हाल्ट परिसर में अंधेरा छा जाता है. इसी का फायदा उठा असामाजिक तत्व ट्रेन पर हमला की घटनाओं को अंजाम देते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो शाम ढ़लने के बाद हाल्ट परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. कुछ माह के बाद सिरफिरे तत्व ट्रेन पर हमला सहित घटनाओं को अंजाम देते हैं. कई बार पथराव की घटना घट चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है