आग लगने से दो घर जले
नाज, फर्नीचर, जेवर, कपड़ा, जमीन के कागजात आदि जलकर राख हो गया.
पकड़ीदयाल. सिसहनी गांव में आग लगने से दो आवासीय घर सहित हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं घर में रखे अनाज, फर्नीचर, जेवर, कपड़ा, जमीन के कागजात आदि जलकर राख हो गया. ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ितों में उक्त गांव निवासी ललन दास एवं रामचन्द्र दास शामिल है. आग लगने के कारणों का ठीक से पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है