आठ किलो सोना के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल के मकवानपुर जिला पुलिस की टीम सोने के बिस्किट के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:31 PM

रक्सौल .नेपाल के मकवानपुर जिला पुलिस की टीम सोने के बिस्किट के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला पुलिस कार्यालय मकवानपुर के एसपी विश्वराज खड़का ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब तीन बजे विशेष सूचना के आधार पर जिला पुलिस कार्यालय मकवानपुर की टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई में मकवानपुर जिला के हेटौड़ा उपमहानगरपालिका वार्ड नंबर 15 रातोमाटे चेकपोस्ट पर पथलैया के तरफ से हेटौड़ा की ओर आ रही एक स्कूटर को रोकर जांच करने के दौरान 8 किलो 1 सौ 43 ग्राम सोना के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिला दिघंची थाना क्षेत्र के पुजारवाडी निवासी 25 वर्षीय अभिषेक अजिनाथ कुटी व उसी स्कूटर पर सवार सांगली के ही 27 वर्षीय राहुल भटिहाल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के द्वारा अपने शरीर और स्कूटर के अंदर सोना जैसे दिखने वाले धातु को छुपा कर रखा गया था. जांच के दौरान उनके पास से 8 किलो 1 सौ 43 ग्राम सोना बरामद किया गया. बरामद की गयी सोने की कीमत 11 करोड़ 43 लाख रूपये नेपाली करेंसी में आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version