केसरिया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत व एक जख्मी

दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:29 PM

केसरिया.दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पहली घटना मंगलवार की देर शाम पीताम्बर चौक के समीप की बताई जा रही है. जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जहां इलाज के लिए जाने के क्रम मोतिहारी में एक की मौत हो गयी. मृतक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी 30 वर्षीय मो परवेज आलम बताया जा रहा है. वहीं मो इब्राहिम गंभीर से जख्मी हो गया.जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. रिश्ते में दोनों चाचा- भतीजा बताया जा रहा है.घटना के संबंध में बताया जा रहा की दोनो युवक मंगलवार की रात करीब नौ बजे दुकान से खरीदारी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच चकिया की ओर से तेज गति में आ रही पिकअप की ठोकर से जख्मी हो जख्मी हो गए. परिजन पहुंच कर आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी भेज दिया. जहां जाने के क्रम प्रवेज की मौत हो गयी.दुसरी घटना बेलवा मार्ग के बंगरी माई के समीप की बताई जा रही है.जहां थाना क्षेत्र के बेतिया बसंत निवासी टुनटुन महतो की 40 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी.घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बेलवा से अपने घर लौट रही थी की उक्त स्थल के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव बरामद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की मामले मे कोई आवेदन प्राप्त नही है .फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version