ठनका से दो की मौत, बच्ची झुलसी, दो भैंसों की गयी जान
जिले में सोमवार को दोपहर में तेज हवा व बारिश के साथ ठनका गिरने से दो की मौत हो गयी.
मोतिहारी. जिले में सोमवार को दोपहर में तेज हवा व बारिश के साथ ठनका गिरने से दो की मौत हो गयी. एक बच्ची झुलस गयी. वहीं दो भैंसें भी वज्रपात की चपेट में आ गयीं. इससे उनकी मौत हो गयी. केसरिया थाने की रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 हरिहरपुर में आंधी तूफान के कारण मजदूर पेड़ के नीचे छुप गया. आंधी के साथ बारिश हो रही थी. इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान हरिहरपुर गांव के स्व रामप्रवेश राम के पुत्र सुनील राम (28) के रूप में हुई है. वह घर का इकलौता चिराग था. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. ढाका थाने के कुसमहवा मेला गाछी में ठनका से एक किशोरी की मौत हो गयी. उसकी पहचान कुसमहवा गांव निवासी जहीर मंसूरी की बेटी हसरत खातून (17) के रूप में हुई है. वह गाछी में आम की रखवाली कर रही थी. घटना से परिजनों को काफी सदमा लगा है. रो-रो कर इनलोगों का बुरा हाल है. घोड़ासहन में ठनका की चपेट में आने से बच्ची झुलस गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी सीताराम प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी (11) के रूप में की गई है. बेहोशी की हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. घंटों उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो सकी. उधर फेनहारा थाने की मधुबनी पंचायत के रतनवा गांव में ठनका गिरने से दो भैंसों की मौत हो गयी.मधुबनी पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव ने बताया कि विजय राय और किशोरी राय की भैंस की मौत ठनका गिरने हो गयी है. दोनों भैंस घर के बगल में एक कदम के पेड़ में बंधी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है