Loading election data...

Motihari News : बागमती नदी के संगमघाट देवापुर से दो लाख श्रद्धालुओं ने की जलबोझी

बागमती नदी के संगमघाट देवापुर से अरेराज महादेव पर जलाभिषेक के लिए रविवार को दो लाख से अधिक डाक बम ने जलबोझी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:02 PM

पताही.

बागमती नदी के संगमघाट देवापुर से अरेराज महादेव पर जलाभिषेक के लिए रविवार को दो लाख से अधिक डाक बम ने जलबोझी की. डाक बम संगमघाट की बागमती एवं लालबकेया नदी के संगम से जलबोझी करबोलबम के नारे लगा अरेराज मंदिर के लिए प्रस्थान किये. डाक बम देवापुर संगम घाट से 12 घंटा में अरेराज मंदिर पहुंच त्रयोदशी तिथि को बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. गेरुआ कपड़ा में शिव के भक्त डाक बम के बोल बम के नारे से पूरा संगम घाट देवापुर शिवमय हो गया है. डाक बम का पहला जत्था एक बजे संगम घाट से जलबोझी कर अरेराज मंदिर को प्रस्थान किया. डाक बम के जलबोझी को लेकर नदी में एनडीआरएफ टीम के 30 जवान बोट के सहारे निगरानी कर रहा है. वहीं प्रशासनिक कैम्प में विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता, एसडीओ अविनाश कुमार , डीएसपी सुबोध कुमार डाक बम के भीड़ को नियंत्रित करने को दिशा निर्देश देते रहे .

भंडार चौक से पैदल संगमघाट पहुंचे डाक बम

संगम घाट जलबोझी करने आने वाले डाक बम को लेकर वाहन को भंडार चौक पर रोक भकुरहिया पथ में भेजा गया, जिससे डाक बम को भंडार चौक से संगम घाट तीन किलोमीटर पैदल जाना पड़ा, जिससे भंडार से देवापुर तक डाक बम को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा.

नेपाल सहित कई जिले के डाक बम ने की जलबोझी

संगमघाट देवापुर से अरेराज महादेव को जलाभिषेक को नेपाल, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफरपुर सहित जिले के तुरकौलिया, कोटवा, हरसिद्धि सहित अन्य प्रखंडों के डाक बम ने जलबोझी की.वहीं सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार संगमघाट से लेकर भंडार चौक तक दिन भर सुरक्षा का जायजा लेते देखे गये. देवापुर से भंडार तक सुरक्षा को लेकर तीन जोन में बांटा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version