फायरिंग के वायरल वीडियो मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
हरसिद्धि थाना पुलिस ने हथियार से फायरिंग करने का वीडियो वायरल करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है,
अरेराज. हरसिद्धि थाना पुलिस ने हथियार से फायरिंग करने का वीडियो वायरल करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव के सोनू कुमार व नवाजी आलम के रूप में किया गया. डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि दीपावली व छठ पर्व को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छपेमारी में जुटी है. बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से एक फुलवारी में फायरिंग कर दहशत फैलाते के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वाइरल वीडियो का सत्यापन के उपरांत धवही में छापेमारी कर उक्त दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों बदमाश के मोबाइल से कई हथियार का प्रदर्शन करने व दहशत फैलाने का साक्ष्य मिला है. पुलिस जब्त मोबाइल को खंगालने में जुटी है. वहीं गिरफ्तार बदमाश व जब्त मोबाइल से पुलिस को कई घटना के खुलासा का सुराग हाथ लगी है. छपेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर पीके समर्थ, हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष विभा कुमारी, पीएसआई अवनीश कुमार, चौकीदार नागेंद्र राय सहित शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल सभी पदाधिकारियो के पुरस्कार के लिए जिला को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है