नोट डबलिंग गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कोटवा.थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक स्कार्पियो को भी जब्त किया गया. वहीं पुलिस को देखते ही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गांव का कौशल मिश्रा है, जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावे , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है, बरामद किया गया है. गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहते हैं और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर फरार हो जाते है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर गिरोह के सदस्यों से पुछताछ कर रही है .उनका फोन खंगालने में जुटी है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई हरेश शर्मा, अंकित कुमार, एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है