दिल्ली व बोकारो निवासी विश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने हथियार के साथ अंतरराज्यीय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:58 PM

बंजरिया (पूचं). पुलिस ने हथियार के साथ अंतरराज्यीय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के अंबिका नगर नहर से चैलाहां जाने वाले मार्ग में चांटी माई मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट के समीप शुक्रवार देर रात में की गयी है. जिसका संबंध बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है. गिरफ्तार बदमाशों में झारखंड राज्य के बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह का अनूप कुमार महतो व यूपी राज्य के लखनऊ गोमती नगर वर्तमान पता दिल्ली राज्य के दिल्ली दक्षिणी नईब सराय निवासी प्रशांत सिंह है. उसके पास से पुलिस एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे थे, इस दौरान पुलिस ने उक्त दोनों बदमाश को पकड़ लिया. जबकि उसके अन्य साथी गाड़ी से भगाने में सफल बताये गए हैं. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि गिरफ्तारी से बड़ी घटना टल गई . गिरफ्तार बदमाशों में प्रशांत सिंह के विरुद्ध दिल्ली में लूट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जिस मामले में वह दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद भी रह चुका है. इसी दौरान उसका संपर्क बिश्नोई गैंग से हुआ. प्रशांत का बिश्नोई गैंग से पूर्व में जुड़े होने का जानकारी मिली है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासा किया है. बताया कि अनूप व फरार अन्य साथियों के बारे में भी जानकारियां खंगाली जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा कामेश्वर सिंह, प्रशिक्षु दरोगा सोनेलाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version