प्रत्येक विधानसभा क्षेत्राें में बनाये गये दो-दो आदर्श केंद्र

छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जिले में अंतिम चरण में है. हर स्तर से प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:05 PM

मोतिहारी. छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जिले में अंतिम चरण में है. हर स्तर से प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कई स्तर से जिले में कवायद किये गये हैं. प्रत्येक विधान सभा में दो दो आदर्श केन्द्र बनाये गये हैं. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया गया है. कहीं रंगोली प्रतियोगिता कराये गये तो कहीं कैंडिल मार्च निकाला गया. आंगनबाड़ी और जीविका संगठन के द्वारा गांव-गांव, टोले व कस्बे सहित शहरी इलाकों में रैली, कैंडल मार्च,रंगोली, पेंटिंग्स, दीवार लेखन सहित डोर टू डोर भ्रमणकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. जिले के सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं के लिए मतदाता फ्रेंडली बनाया जा रहा है और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा दिया गया है. केंद्रों पर धूप से बचाव के लिए छाया, मटका में ठंडा पेयजल,शौचालय,बिजली,पंखा,रैंप सहित सभी जरूरी दवाओं की मेडिकल किट की व्यवस्था रखने का निर्देश गया है ताकि कहीं किसी मतदाता को असुविधा न हो. महिला संचालित पिंक बूथ, युवाओं द्वारा संचालित यूथ बूथ एवं दिव्यांगजन द्वारा संचालित बूथ बनाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version