18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तेल टैंकर में टक्कर, पेट्रोल लूटने के लिए मची होड़

नेपाल को जोड़ने वाली आइसीपी बाइपास रोड में मंगलवार की सुबह दो तेल टैंकर की आपस में टक्कर हो गयी.

रक्सौल. नेपाल को जोड़ने वाली आइसीपी बाइपास रोड में मंगलवार की सुबह दो तेल टैंकर की आपस में टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों तेल टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. मंगलवार की अहले सुबह जब स्थानीय लोगों को तेल टैंकर की खबर और तेल रिसाव के संबंध में जानकारी मिली तो हर उम्र वर्ग के लोग यहां तेल लूटने पहुंच गये. जिसको जो समान मिला, उसी में तेल भरने लगा. घटना के कुछ देर बाद तक यहां पर अफरा-तफरी मची रही. वहीं पेट्रोलियम टैंकर से तेल रिसाव अधिक होने के कारण पेट्रोल बहकर आसपास के खेत में भी जमा हो गया. इधर, इस पूरे मामले में टैंकर चालक जय बहादुर ने बताया कि आईसीपी रोड में टैंकर खड़ी थी सुबह तकरीबन 3 बजे पीछे से दूसरी टैंकर आती है व जोरदार टक्कर मार देती है. टैंकर में ही हम लोग सो रहे थे. जिस कारण हम भी घायल हो गए. चालक ने बताया कि टैंकर पेट्रोल लेकर नेपाल के अमलेखगंज जा रहा था. एक टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल लोड था. वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा लोगों को वहां से हटाकर रिसाव को बंद कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है, मामले में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें