18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के तीन बावक के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

तुरकौलिया थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह में शामिल एक महिला सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

बंजरिया. तुरकौलिया थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह में शामिल एक महिला सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके निशानदेशी पर चोरी का तीन बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के चिलराव गांव में की है.गिरफ्तार अभियुक्त में चिलराव गांव निवासी बाली मांझी का पत्नी सुखल देवी हैं. एक बदमाश नाबालिग लड़का है. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिलराव गांव में छुपा कर चोरी का बाईक रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखते ही एक युवक फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक महिला सहित दो को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान घर से तीन बाइक मिली. जहां पर पुलिस के द्वारा कागजात का मांग की गई. जिस पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने कई खुलासा किया है, जिसका पुलिस गोपनीय रख अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई खुलासा किया है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे प्रशिक्षु दरोगा मंदन कुमार, प्रशिक्षु महिला दारोगा अप्पी कुमारी सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें